बड़ी खबर तमिलनाडु के विरुधुनगर से आ रही है, एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना हुई है। हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों में पांच महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
विरुधुनगर के वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान पूरी तरह से धराशाही हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। कई लोगों को घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई।