बिहार विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल उठाने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी को धो डाला। सम्राट ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने वह समय भी देखा है जब सुनियोजित तरीके से अपराध करने के बाद मुख्यमंत्री आवास में बैठकर वसूली की जाती थी।
आरजेडी के सदस्यों द्वारा सदन में अपराध को लेकर सवाल उठाने पर भड़के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सदन में कुछ साथी विधायक क्राइम की बातें कर रहे, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार की इमेज ही है सुशासन के साथ विकास करना। बिहार में अब ऑर्गनाइज क्राइम नहीं हो सकता है। नीतीश कुमार के राज में मुख्यमंत्री के आवास में बैठकर गुंडागर्दी का राजपाट नहीं चल सकता है, जिससे की अपराधीकरण हो।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने वह दिन भी देखा है जब बिहार में ऑर्गनाइज क्राइम होता था और बिहार के एक अणे मार्ग में बैठकर उसकी वसूली करने का काम किया जाता था। जो लोग सुसाशन पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए।
आरजेडी द्वारा सदन में विधायकों के पाला बदल का मामला उठाने पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, कौन कह रहा था कि बिहार में खेला होने वाला है? खेला हो गया न.. हम लोगों ने तो कहा था कि खिलौना देंगे और बच्चे को खिलौना दे दिया । कोई अपने आधिकारिक मीडिया प्लेटफार्म पर यह कहे कि जेडीयू के 17 विधायक गायब हो गए तो उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए।