बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बीच सड़क पर एक सरकारी बस धू-धूकर जल गई। आग लगने के बाद बस पर सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने बस के कूदकर अपनी जान बचाई।
सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक के पास आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी बस में बीच सड़क पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस आग की चपेट में आ गई। बीच सड़क पर बस धू-धूकर जलने लगी हालांकि, पहले ही ड्राइवर ने बस के सड़क के किनारे रोक दिया।
जिसके बाद सभी यात्री जान बचाने के लिए बस से कूद गए और आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया हालांकि तबतक बस पूरी तरह से जल गई थी। शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।