मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी के पटना और आरा स्थित आवास पर एक साथ दबिश दी.मंगलवार की सुबह इडी की टीम भोजपुर जिला के गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास और पटना जिला के दानापुर के रंजन पथ स्थित मां मरछिया देवी अपार्टमेंट में एक साथ छापेमारी है। इडी की टीम छापेमारी के दौरान चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज खंगालती रही।
इडी की टीम ने सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइस यथा-मोबाइल,लैपटॉप और अन्य दस्तावेज आदि अपने साथ ले गयी। अरुण यादव बिहार के बड़े बालू कारोबारी हैं.उन्होंने बालू के अवैध कारोबार से काफी संपत्ति बनाई है। बालू के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन और डेयरी जैसे व्यवसाय से जुड़े हैं। हालांकि रेड के दौरान अरुण यादव और किरण देवी अपने आवास पर नहीं थे.आवास पर विधायक के बड़े बेटे पप्पू मौजूद थे,जिनसे अधिकारियों ने पूछताछ की।
ईडी के अधिकारी अगिआंव स्थित आवास में अंदर मौजूद पशुओं की भी गिनती की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब 5 बजे ही 6-7 गाड़ियों से लगभग 10 से 12 की संख्या में इडी के अधिकारियों की टीम पहुंची। इडी के अधिकारियों ने विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों द्वारा विरोध किये जाने की आंशका को देखते हुये अपनी सुरक्षा के लिये केंद्रीय पुलिस बल सीआरपीएफ के एक करीब तीन दर्जन जवान को लेकर पहुंचे थे।