बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में एक मार्च को रामेश्वर कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में एनआईए ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मामले में एनआईए ने बंगलुरू में कई लोकेशन पर रेड की है। खबर है कि देश का सात राज्यों में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। जेल में कैदियों के रेडिक्लाइजेशन के मामले में रेड चल रही है। ब्लास्ट के जेल में बंद आतंकियों के कनेक्शन को लेकर भी NIA को शक है।
एक मार्च को करीब 1 बजे ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित मशहूर रामेश्वर कैफे में जोरदार धमाका हुआ था। कैफे में बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार धमाका हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया था। धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि धमाका मामूली धमाका नहीं था बल्कि बम ब्लास्ट था।
धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें एक आदमी को कैफे में बैग रखते हुए देखा गया है। बैग लेकर कैफे पहुंचे व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लिया और बैग वहीं रख दिया था, इसके बाद जोरदार धमाका हुआ था। धमाके की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया था। एनआईए इस मामले में देश के सात राज्यों में छापेमारी कर रही है। शक है कि जेल में बंद आतंकियों ने ब्लास्ट की साजिश रची है।