पूर्णिया स्थित जीएमसीएच के इमर्जेंसी वार्ड में जांच कराने आया कैदी शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी के भागते ही साथ आए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। कैदी के भागने के बाद पुलिसकर्मियों ने भारी मेहनत के बाद आखिर उसे धर दबोचा।
हाट के थाने की पुलिस ने ऑटो चोरी के मामले में अरशद को गिरफ्तार किया था। आरोपी को कोर्ट ले जाने से पहले पुलिस उसे जीएमसीएच ले गई, जहां उसका कोविड जांच कराया गया। फिर कैदी को मेडिकल जांच के लिए इमर्जेंसी वार्ड में लाया गया। जांच के बाद कैदी ने पुलिस से कहा कि उसे शौचालय जाना है।
पुलिस उसे इमर्जेंसी वार्ड के अंदर शौचालय के पास ले गई। शौचालय के अंदर जाने से पहले पुलिस ने जैसे ही हथकड़ी खोली कैदी वहां से फरार हो गया। कैदी के फरार होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के जवान कैदी को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे और कुछ दूर जाने के बाद उसे धर दबोचा। कैदी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।