प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बिहार को लगभग 47 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी-दो लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। 77.10 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बन जाने से नेपाल आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। इसी तरह छपवा-बेतिया सड़क का उद्घाटन होगा। इससे बेतिया, बगहा, वाल्मीकिनगर, नेपाल व यूपी आना-जाना आसान होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को देशभर में एक साथ 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें 10 नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत की शुरुआत, चार वंदे भारत का मार्ग विस्तार शामिल है। 10 नई वंदे भारत ट्रेनों में पटना-लखनऊ वाया अयोध्या एवं न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत भी शामिल है।
पहले 6 मार्च को बेतिया दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 12,800 करोड़ की तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। 2 मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए 48000 करोड़ और 34800 करोड़ की मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्सास किया था। जिसमे खाद कारखाने से लेकर गैस पाइप लाइन और कई एक्सप्रेस वे भी शामिल थे।