85 हजार करोड़ से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

68

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के आपेरशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। वे करीब 85 हजार करोड़ से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें बिहार और झारखंड को भी कई सौगात शामिल हैं।

प्रधानमंत्री इस्टर्न डीएफसी के 401 किलोमीटर के नए खुर्जा जंक्शन-सानेहवाल खंड और वेस्टर्न डीएफसी के 244 किलोमीटर के नए मकरपुरा जंक्शन-घोलवाड़ खंड का उद्घाटन करेंगे। इस्टर्न डीएफसी का यह महत्वपूर्ण खंड उत्तर भारत के प्रमुख कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में संपर्क को बढ़ाएगा। यह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। वेस्टर्न डीएफसी का करीब ढाई सौ किलोमीटर लंबा खंड गुजरात के पांच जिलों वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड को जोड़ेगा।

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु- डा. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वे चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज और तिरुअनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है।

पीएम मोदी आज आसनसोल और हटिया तथा तिरूपति और कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई यात्री ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे। साथ ही 51 गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल  और 80 खंडों में 1045 आरकेएम स्वचालित सिग्नलि‍ग भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री 1,500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More