बिहार मंत्रिमंडल विस्तार : सीएम नीतीश कुमार ने कहा – जब लिस्ट आएगी तो मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा.
इंडिया सिटी लाइव 8 फरवरी : बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से इशारों ही इशारे में बीजेपी पर ठीकरा फोड़ा है. सोमवार को पटना में पीएमसीएच अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर पहुंचे नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल पूछा तो नीतीश कुमार ने लिस्ट न आने का हवाला दिया.
नीतीश कुमार ने बड़े ही सधे अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा कि मंत्रियों की लिस्ट जैसे ही आ जाएगी मंत्रिमंडल का विस्तार उसी दिन हो जाएगा. बता दें कि पर्याप्त संख्या में मंत्री न होने के कारण एक-एक मंत्री पर कई विभागों की जिम्मेदारी है.
नीतीश कुमार का इशारा बीजेपी की तरफ था, क्योंकि सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बीजेपी की तरफ से अभी तक मंत्रियों की लिस्ट पर आलाकमान की मुहर नहीं लगी है. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार का विस्तार काफी दिनों से प्रस्तावित है.