आईएसएम पटना (8 जून 21): आईएसएम पटना के मार्किटिंग विभाग ने “मार्किटिंग एनालिटिक्स इन डिसिशन मेकिंग” पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष, सहायक प्रोफेसर, श्री नयन रंजन सिन्हा ने मुख्य व्याख्याता, ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, रांची के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार गिरि का स्वागत किया और अर्थशास्त्र में देश एवं विदेश में उनके अकादमिक योगदान के बारे में बताया। श्री गिरि ने अपने व्याख्यान की शुरुआत मार्किट सर्वे के आधारभूत अवधारणाओं के विश्लेषण से किया। उनके स्पष्ट और सुव्यवस्थित व्याख्यान के माध्यम से संस्थान के छात्र विभिन्न प्रकार के डेटा, सर्वे प्रक्रियाएं, बाजार की गतिशीलता, ग्राहकों की खरीदारी की आदत, लक्षित बाजार, ग्राहकों की विशिष्ट उत्पाद के लिए भुगतान करने की क्षमता, खरीद पैटर्न, संभावित ग्राहक वर्ग, प्रतिस्पर्धी क्षमता की अवधारणाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। कार्यक्रम की संचालिका सहायक प्रोफेसर, श्रीमती सौम्या शुक्ला ने वार्ता समाप्त होने से पहले प्रश्नोत्तर सत्र की शुरुआत की जिसमे मनीष कुमार सिंह, मोहित रंजन और कई विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न के उत्तर लिए। डॉ. तुषार आर्य द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ वार्ता समाप्त हुई। साथ ही इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य संचालक रहे मार्केटिंग डिपार्टमेंट के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट श्री रवि कुमार सिंह जी ने जोर डालते हुए कहा कि चंद घंटों में मार्केटिंग एनालिटिक्स समझना बहुत मुश्किल है फिर भी अमित गिरी सिर ने बहुत अच्छे और सरल शब्दों में इसको समझाया ये काबिले तारीफ है और उनका स्पेशल धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरा वर्चुअल लेक्चर सुजीत जी के साथ आईएसएम की तकनीकी टीम द्वारा प्रसारित किया गया।
Comments