कोरोना पर आस्था हुआ भारी 40 वर्षों से लगातार बिना अन्य ग्रहण किए श्रद्धालु राजू यादव कर रहे हैं बाबा भोले कि पुजा देवघर के दुम्मा बॉर्डर पर बिहार से अभी भी श्रद्धालुओं का आना जारी है इस कोरोना काल में 80 वर्षीय वृद्ध को देखिए सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल बिहार की सीमा दुम्मा बॉर्डर पर पहुंचे हैं शरीर लाचार है लेकिन भक्ति से इतनी ज्यादा सराबोर हैं ,कोरोना का भय बिल्कुल भी इन्हें नहीं है, दरअसल यह 80 वर्षीय वृद्ध राजू यादव है जो बिहार के जमुई जिला के रहने वाले हैं तकरीबन 40 वर्ष से लगातार सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा नगरी आ रहे हैं यह फलाहारी बाबा के नाम से भी विख्यात है इस कांवरिया रूट में जितने भी दुकानदार हैं यह इनके परिचय से वाकिफ है 40 वर्षों से बिना अन्य ग्रहण किए बाबा भोले के प्रति इतनी भक्ति है कि जल अर्पण करने के लिए 40 वर्षों से लगातार देवघर पहुंचते रहे हैं लेकिन जैसे ही झारखंड की सीमा पर Baba राजू यादव पहुंचते हैं वैसे ही देवघर की पुलिस उन्हें बाबा धाम जाने से रोक लेती है और कहती है कि आप अंदर नहीं जा सकते हैं लेकिन इस बीच जब इंडिया सीटी लाइव मीडिया के सदस्य ने फलाहारी बाबा से बातचीत की तो उन्होंने साफ लहजे में आग बबूला हो उठे और कहा यदि हम लोग जल नहीं चढ़ाएंगे तो आग लग जाएगा, आप ही सुनिए खुद बाबा की जुबानी ।
Comments