इंडिया सिटी लाइव (Katihar)17.07.21दिलारपुर में सुबह एक युवक का मिला बगीचे मैं लटका हआ शव ।
मौके पर पुलिस ने पहुचकर प्राथमिक अनुसन्धान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अध्यक्ष रंजन कुमार के प्राथमिक जाँच के अनुसार बतया गया कि युवक मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इससे पहले भी युवक ने गंगा में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी। युवक का घर बरारी मे पड़ता है । यहॉ वो अपने दीदी के घर आया हुआ था।
![](https://indiacitylive.com/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-17-at-16.13.20-576x1024.jpeg)