शिक्षक ने की आत्मदाह की कोशिश..
जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में हुई घटना…
मांगों के ना माने जाने से परेशान थे शिक्षक..
अधिकारियों पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप..
शिक्षक संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष है मुक्तेश्वर प्रसाद..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
22/1/2022
बक्सर जिले में शिक्षकों द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन होते रहते हैं.. लेकिन आये दिन यह स्थिति कुछ ज्यादा ही भयावह होती दिख रही है.. ताजा मामला जिला मुख्यालय का है जहां अपनी मांगों और.. अधिकारियों से उसके अनुरूप आश्वासन ना मिलने के बाद एक शिक्षक का विकराल रूप देखने को मिला… जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के सामने अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से परेशान चल रहे शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद ने आज आत्मदाह की कोशिश की जहां उन्होंने आग लगाकर खुद को जलाने की कोशिश की… जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया कार्यालय में उपस्थित लोग और शिक्षकों ने दौड़ कर उन्हें पकड़ा और उन्हें ऐसा करने से रोका गया ..लेकिन व्यवस्था से त्रस्त और अपनी मांगों को लेकर दौड़ लगाते लगाते परेशान हो चुके शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षकों के प्रति अधिकारियों का रवैया बिल्कुल ही असंतोषजनक है कई बार मांग करने के बाद भी..कोई उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है..वही कई तरह की अनियमितता देखने को मिल रही है और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं ऐसे में अब उनके पास और कोई चारा नहीं बचता है …जिसके चलते उन्हें यह कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है हालांकि शिक्षक संघ के अध्यक्ष के ऐसा किए जाने के बाद वहां का माहौल पूरी तरह तनावग्रस्त हो गया और लोग दबी जुबान शिक्षा विभाग में हो रहे अनियमितताओं के बारे में खुलकर चर्चा करते देखे गए …यह पहला मौका नहीं है जब शिक्षकों को अपने अधिकार के लिए सरकार के सामने इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे हैं पहले भी जिले में कई बार सांगठनिक धरना और विरोध प्रदर्शन हुए हैं लेकिन इसका कोई असर पड़ता देख अब शिक्षकों ने ऐसे कठोर कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं हालांकि शिक्षक के ऐसा किए जाने के बाद सरकार की नींद खुलती है कि नहीं यह देखना दिलचस्प होगा… या शिक्षा की अलख जगाने वाली सरकार शिक्षकों को ही हाशिए पर रखकर अपना पीठ थपथपा कर विभाग की कागजी कामयाबी की कहानी गढ़ती रहेगी..।