# देवघर से के•डी दास #
ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत महिला समूह की महिलाओं को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है।ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के जेएसएलपीएस द्वारा संचालित पलाश मार्ट के जरिए जिला प्रशासन उनके उत्पाद को खरीदेगा।जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय परिसर मैं लगे स्टॉल के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी।उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन अपने विभिन्न विभागों में खासकर कल्याण और जेल में पलाश मार्ट की उत्पादों को उपयोग करने का योजना बना रही है।जिला प्रशासन पलाश मार्ट से खाद्यान्न सामग्री,तेल साबुन इत्यादि और ऑर्गेनिक खाद द्वारा निर्मित सब्जी की खरीदारी कर जिला प्रशासन ग्रामीण महिलाओं को और समृद्ध करने का पहल कर रहा है।पलाश मार्ट से खरीदारी करने के लिए उपायुक्त ने आम लोगों से भी अपील की है।