LALU HEALTH UPDATE-इलाज के लिए दिल्ली ले जाए जा सकते हैं लालू प्रसाद यादव, गिरने से टूटी है कंधे की हड्डी
बेटी रोहिणी आचार्य ने अस्पताल से पिता की तस्वीरें ट्वीट करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा
PATNA 05.07.22- LALU HEALTH UPDATE-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है. घर में गिरने से उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी. आनन-फानन में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब खबर आ रही है कि लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है. इसको लेकर परिवार में विचार-विमर्श चल रहा है. बता दें कि लालू यादव का दिल्ली AIIMS में पहले से ही इलाज चल रहा है. घर में गिरने के बाद उन्हें तड़के 3:30 बजे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है. पार्टी नेताओं से जानकारी मिली है कि लालू यादव का शुगर लेवल भी बढ़ गया है, जिसका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच लालू यादव की तबीयत स्थिर बताई गई है. पिछले रविवार को लालू प्रसाद यादव के अचानक गिर जाने के कारण कंधे की हड्डी टूट गई थी. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनका इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है.
LALU HEALTH UPDATE-दिल्ली ले जाने पर विचार
अस्पताल में हालांकि लालू प्रसाद यादव की तबीयत स्थिर बताई जा रही है, पर पार्टी सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बेहतर इलाज के लिए लालू को दिल्ली भी ले जाया जा सकता है. इसको लेकर तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत परिवार के तमाम सदस्य राय मशवरा कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि लालू यादव को कब दिल्ली ले जाया जाएगा.
बेटी रोहिणी आचार्य ने अस्पताल से पिता की तस्वीरें ट्वीट करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा
राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अस्पताल से पिता की तस्वीरें ट्वीट करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि उनके पापा हीरो हैं। वह उनकी रीढ़ की हड्डी की तरह हैं।
My hero
My backbone Papa🙏
Get well soon 🤞हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति
करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति🙏 pic.twitter.com/36ndAbRnTG— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 5, 2022