“ऊंचाई” – दिल को छू लेने वाली फिल्मl “राजश्री प्रोडक्शन ” का 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रिलीज की गई यह फिल्म दिल को छू लेने वाली और कई बार रुला देने वाली फिल्म है .ऊंचाई फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले चार दोस्त अमित श्रीवास्तव (अमिताभ बच्चन ),ओम शर्मा (अनुपम खेर) जावेद सिद्दीकी (बोमन ईरानी) और भूपेन (डैनी डेंगजोप्पा ) की इमोशनल कहानी है.फिल्म की कहानी सुनील गांधी की है और स्क्रीनप्ले अभिषेक दीक्षित ने लिखी है.फिल्म के सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है.अमित श्रीवास्तव के किरदार में अमिताभ बच्चन ने अभिनय को एक नई ऊंचाई प्रदान की है.मनोज कुमार खटोई का सिनेमैटोग्राफी शानदार है.सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म एक इमोशनल से भरा हुआ शानदार फिल्म है.इस फ़िल्म मे अन्य कलाकार सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा है. फ़िल्म मे दिल्ली से माउंट एवरेस्ट की तलहटी तक अर्थात बेस कैंप तक की एक ऑन-द-रोड फिल्म की कहानी है। इसके खूबसूरत गाने और लोकेशन फिल्म की लय और गति को सेट करती है . इसमे वरिष्ठ नागरिकों और गहरे दोस्तों के एवरेस्ट तक जाने की संघर्ष की कहानी है जो अपने दिवगंत दोस्त का सपना पूरा करना चाहते हैं। जिनका जीवन माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में अपनी यात्रा खोजने के लिए कार जर्नी के साथ शुरू होता है। इस फ़िल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या के लिए यह अपनी तरह का पहला मौका है जिन्होंने अपनी दूसरे फिल्मों से हटकर कुछ अलग बनाने की कोशिश की हैं।
एक अनुभवी निर्देशक तथा प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस की एक ऐसी कहानी है जिसके दिल की धड़कन दोस्ती है जिसे समुद्र तल से 17000 से अधिक फीट की ऊंचाई पर फिल्माया गया है.