बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अंतिम संस्कार करने आया नालंदा का युवक गंगा नदी में डूबा
बाढ़। बाढ़ के उमानाथ घाट पर शव का अंतिम संस्कार करने आया नालंदा का युवक अभिषेक स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूब गया। पुलिस ने शव की तलाश में स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों को लगाया है। परिजनों ने बताया कि दादी का अंतिम संस्कार करने के लिए उमानाथ घाट पर नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार 28 वर्ष आया था इसी दौरान वह स्नान करने लगा जिसके बाद घटना हुई । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।