पंजाब पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि: उन्होंने दो बदमाशों को पकड़ा जो लश्कर-ए-तैयबा नामक खतरनाक समूह का हिस्सा थे। उन्हें दो खतरनाक विस्फोटक उपकरण, एक हथगोला और इसे विस्फोट करने के लिए आवश्यक चीजें भी मिलीं।
लश्कर के आतंकी को बताया इनका हैंडलर
पंजाब पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभालता है और उसके इशारे पर ही वह पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से आए थे. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर समेत पंजाब के इन इलाकों में आतंकी बड़े समय से वारदात को अंजाम देने की सोच रहे हैं. इन आतंकियों को पकड़ने के लिए सीमावर्ती राज्यों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति इरशाद अहमद (17) ‘मानसिक रूप से अस्थिर’ लग रहा था. सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों ने करनी इलाके में एलओसी के पास एक व्यक्ति को देखा और फिर उसे चेतावनी दी और उसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया.