बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाढ़ के विभिन्न गंगा घाटों की साफ सफाई और सजावट शुरू कर दी गई है इसी कड़ी में बाढ़ के पोस्ट ऑफिस घाट, अलखनाथ घाट, उमानाथ घाट, सीढ़ी घाट आदि की सफाई स्थानीय नवयुवक एवं नगर परिषद के के द्वारा की जा रही है घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है श्रद्धालुओं को स्नान के बाद कपड़ा बदलने के लिए हो स्थाई चेंजिंग रूम लाइट बत्ती की व्यवस्था घाटों पर की जा रही है वहीं घाटों को समतल और चौरस किया जा रहा है.। ताकि छठ बरती को किसी प्रकार की भगवान भास्कर की पूजा करने में सुविधा न हो।
Comments