बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय -खाय के साथ शुरू
बाढ़ ।बाढ़ अनुमंडल में लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर नहाए खाए के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। संतान की प्राप्ति ,सुख समृद्धि ,संतान की दीर्घायु एवं आरोग्य की कामना के लिए भगवान भास्कर की पूजा की जाती है ।इसको लेकर बाढ़ के गंगा घाटों पर व्रतियों ने गंगा स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। पर्व को लेकर अलखनाथ,उमानाथ ,पोस्टऑफिस ,कचहरी आदि गंगा घाटों पर छठ,बरती की भीड़ देखी जा रही है ।वहीं दूसरी तरफ बाजारों में भी पर्व को लेकर खरीदारों की काफी भीड़ उमर पड़ी। सूप, दउरा, मिट्टी के चूल्हे, आम की लकड़ी, गरिमा, नारियल, पूजन सामग्री आदि की जमकर खरीदारी की जा रही है। वहीं विभिन्न गंगा घाटों की साफ सफाई भी की जा चुकी है।