बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दलित बस्ती के मतदाताओं ने सड़क नहीं तो वोट नहीं को लेकर किया प्रदर्शन
बाढ़। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ विधानसभा अंतर्गत सरकटटी सैदपुर पंचायत के अटनावा गांव की दलित बस्ती में एक दशक से जर्जर 3 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण नहीं किये जाने के कारण मतदाताओं मे भारी आक्रोश है। मतदाताओं के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर सामूहिक रूप से प्रदर्शन भी किया गया है। उनका कहना है कि जब विकास नहीं होगा तो वोट देने का क्या फायदा। इस गांव में अब तक सांसद और विधायक के पास गुहार लगाने के बावजूद गड्ढे वाली सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। सड़क के कारण लोगों को पैदल और बाइक से चलने में परेशानी होती है। गांव में अस्पताल की भी व्यवस्था नहीं है।