बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ में चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या
बाढ़ ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरामा गांव में बुधवार की रात को चोरी के शक में ग्रामीणों ने अज्ञात युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के दौरान करीब 3 घंटे तक गांव में हंगामा मचा रहा ।युवक की पहचान नहीं हो सकती है। मृतक पीला रंग का सिर्फ पजामा पहने हुए हैं ।बुधवार की रात 2:00 बजे ग्रामीणों ने चोरी करने के शक पर अज्ञात युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक को रस्सी से बांधकर मंदिर में कैद कर लिया गया। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मौके पर पुलिस पहुंची और बंधक बनाए गए युवक को अचेतावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया ।जांच पड़ताल के दौरान चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बाईट बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार