नरेंद्र मोदी और भाजपा का मुकाबला करने के लिए बना I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव से पहले ही तार-तार होने की कगार पर है. ममता बनर्जी ने एलान कर दिया था कि वो भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर बंगाल आ रहे राहुल गांधी की सभा में शामिल नहीं होंगी और ना ही कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा करेंगी. आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में कांग्रेस के साथ तालमेल करने से इंकार कर दिया था. अब खबर बिहार से आ रही है. सीएम नीतीश कुमार बिहार आ रहे राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं होंगे.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा 29 जनवरी को पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार के किशनगंज में दाखिल होने वाली है. उनकी यात्रा बिहार के तीन जिलों से गुजरने वाली है. राहुल गांधी किशनगंज जिले में 29 जनवरी को एंटर करेगी, जहां राहुल सभा करेंगे. 30 जनवरी को पूर्णिया में सभा होगी. 31 जनवरी को कटिहार में राहुल गांधी की यात्रा और सभा होगी. कांग्रेस ने दावा किया था कि 30 जनवरी को पूर्णिया वाली सभा में शामिल होने की सहमति नीतीश कुमार ने दे दी है.
कांग्रेस के दावे पर जेडीयू की ओर से कोई सहमति नहीं जतायी गयी है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की सभा में शामिल होने का न्योता मिला है लेकिन नीतीश कुमार खुद तय करेंगे कि उसमें शामिल होना है या नहीं. केसी त्यागी ने कहा है कि ये यात्रा कांग्रेस के बजाय I.N.D.I.A के बैनर तले होनी चाहिये थे.
सूत्रों से खबर मिल रही है कि नीतीश कुमार राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे. नीतीश कुमार ने 30 जनवरी को पटना में अपना एक कार्यक्रम तय कर लिया है. तो नीतीश उस दिन पूर्णिया नहीं जायेंगे. जेडीयू के एक नेता ने कहा कि हमारी पार्टी के बार-बार मांग करने के बावजूद कांग्रेस जिस तरीके से सीट बंटवारे में अड़ंगा डाल रही है, उससे नीतीश नाराज हैं. इसलिए नीतीश का राहुल गांधी से दूरी बना कर रखना अस्वाभाविक बात नहीं है.