बड़ी खबर झारखंड के चाईबासा से आ रही है, जहां रेलवे ट्रैक से एक साथ चार शवों के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। चारों मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने तीनों की हत्या करने के बाद उसे हादसा दिखाने की कोशिश की है।
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन पर चार लोगों शव मिला है। चारों शव क्षत विक्षत हालत में मिले हैं। एकसाथ चार शव मिलने के बाद से थर्ड लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मिले हैं। मृतकों में शामिल पुरुष का शव बोरे में बंद पाया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि चारों की हत्या करने के बाद बदमाशों ने शवों को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर फेंक दिया है। हत्या को आत्महत्या या हादसा का शक्ल देने की कोशिश की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है।