दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 8वां समन भेजा है। पहले ईडी केजरीवाल को सात समन भेज चुकी है लेकिन वे ईडी के समक्ष नहीं पेश हुए। 26 फरवरी को सातवें समन पर भी केजरीवाल ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे तो प्रवर्तन निदेशालय में उन्हें आठवां समन भेजकर पूछताछ के लिए आगामी चार मार्च को अपने दफ्तर बुलाया है।
दिल्ली में हुए शराब नीति घोटाले की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। मामले में आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में बंद हैं और अब ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुला रही है हालांकि, बार-बार बुलाने के बावजूद केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी के सामने उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
पूछताछ के लिए ईडी सीएम केजरीवाल को पहले सात समन भेज चुकी है। सातवें समन पर उन्हें 26 फरवरी को ईडी के समक्ष उपस्थित होना था लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। ऐसे में ईडी ने उन्हें आठवां समन भेजा है और पूछताछ के लिए आगामी 4 मार्च को अपने दफ्तर बुलाया है।
ईडी के सातवें समन के जबाव में आम आदमी पार्टी ने कहा था कि ईडी को रोजाना समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। आप ने कहा था कि मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है, केजरीवाल ED की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे।अब जानना यह है की केजरीवाल आठवें समन पर भी ईडी के समक्ष उपस्थित होते हैं या नहीं।