बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक ताजा मामला सिवान से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सिवान में हत्या का मामला सामने आया है। जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या से इलाके में दहशत है। घटनास्थल पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तड़वां गांव निवासी सेराज खान के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के नगर थाना क्षेत्र के आशी नगर मुहल्ले में प्रॉपर्टी डीलर सेराज ने आशी नगर मुहल्ले में जमीन खरीदी थी, इसी जमीन पर दीवार देने को लेकर देर रात सेराज की कुछ लोगों के साथ बहस हो गयी।
देखते- देखते बहस इतनी बढ़ गयी की बात गोलीबारी तक पहुंच गई और अपराधियों ने ग़ोली मार कर सेराज खान को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई, आसपास के लोगों की मदद सेराज को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले को लेकर सिवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि ‘गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। जमीनी विवाद के मामले में हत्या की बात सामने आ रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।