बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा की बैठक शुरू होने से पहले सदन पोर्टिको में आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 3 मार्च की महागठबंधन की रैली में शामिल होने का न्योता दिया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी सीएम नीतीश के साथ में ही मौजूद थे। नीतीश कुमार बिना कुछ बोले अभिवादन करते हुए सदन के अंदर चले गए। जबकि, न्योता पर सम्राट चौधरी ने कुछ प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।
गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन ने जन विश्वास महारैली करने का ऐलान किया है। राहुल गांधी पटना के गांधी मैदान में होने जा रही इस महारैली में शामिल होंगे। लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और डी राजा इस महारैली को संबोधित करेंगे। अब रैली में शामिल होने के लिए राजद विधायक के तरफ से नीतीश कुमार को दी गई है।
तेजस्वी यादव बिहार के जिलों में जन विश्वास यात्रा के तहत दौरा पर हैं. यात्रा में भीड़ भी दिख रही है। एक तरफ वह लोगों का विश्वास जीतने निकले हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके अपने ही उन्हें धोखा दे रहे हैं। जबकि, इसके बाद पटना में रैली भी होने वाली है और इसको लेकर कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम के अलावा आरजेडी की विधायक संगीता देवी ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया और एनडीए खेमे में ये लोग शामिल हो गए।
2024 के लोकसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति में मंगलवार को एक बार फिर फेरबदल हुआ। बिहार में खेल करने का दावा करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन पर 15 दिनों में डबल अटैक हुआ है। एक तरफ महागठबंधन को झटका लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में एनडीए के लिए 3 लकी नंबर साबित हो रहा है।