बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट भदौर ठाकुरबारी से लाखों की मूर्तियां चोरी, श्रद्धालुओं की लगी भीड़ बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के टाल क्षेत्र के भदौर गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी में अपराधियों ने रहस्यमय तरीके से भगवान की पांच पुरानी अष्टधातु की प्रतिमाएं चोरी कर लीं इस घटना का पता बुधवार की सुबह को उस समय लोगों को चला जब एक महिला श्रद्धालु ठाकुरबारी में पूजा करने के लिए पहुंची ।इस दौरान उसने देखा कि भगवान श्री राम ,माता सीता, लक्ष्मण तथा राधा कृष्ण की पुरानी और बेशकीमती प्रतिमा अपने स्थान से गायब है। इसकी जानकारी धीरे-धीरे पूरे गांव में हो गई ।ग्रामीण ठाकुरबारी के पास जमा होकर चोरी पर चर्चा करने लगे ।ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कई पीढ़ियों के द्वारा इस ठाकुरबारी में स्थापित अष्ट धातु की प्रतिमा का पूजन आस्था पूर्वक किया जा रहा था ।एक प्रतिमा का वजन करीब 30 किलोग्राम के आसपास बताया जा रहा है ।मौके पर भदौर थानाध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जा कर जांच पड़ताल की है।इस दौरान यह बात सामने आई कि बदमाशों ने दरवाजे पर लगे ताले को खोले बिना मूर्तियां गायब कर दी है। संभावना है कि बदमाशों के पास ताले की हुबहू नकली चाबी थी जिसका उपयोग कर उसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर सुराग लगाने की कोशिश शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीण भी घटना को लेकर हैरान हैं ।उन्होंने पुलिस से प्रतिमा की बरामदगी की मांग की है।