शराबबंदी कानून की हो समीक्षा,सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार, बिहार कांग्रेस ने की मांग

इंडिया सिटी लाइव( पटना) : बिहार कांग्रेस ने एकबार फिर शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की मांग की है। बिहार प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग की है कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर शराबबंदी कानून की समीक्षा की जाए। हालाकि बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा है कि शराबबंदी कानून अच्छा कानून है लेकिन फिर भी इसकी समीक्षा होनी चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की मांग की थी।
डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि शराबबंदी कानून की खामियों की वजह से जो नतीजे आने चाहिए वे नहीं आ रहे हैं। अब आवश्यक है कि सरकार इस कानून की समीक्षा करे और यदि कानून में कहीं कमियां हैं तो उन्हें दूर किया जाए। उन्होंने मांग की है कि सरकार शराबबंदी कानून की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए। डॉ. झा ने इस दौरान किसान आंदोलन और पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि को लेकर केंद्र और सरकार पर भी हमले किए।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी कानून की समीक्षा की जाएगी। जेडीयू और बीजेपी ने कांग्रेस के इस मांग पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की मांग से बड़ी हानि हुई थी। इस मांग के कारण कांग्रेस की किरकिरी भी हुई थी। अब एक बार फिर कांग्रेस ने यह मांग कर विवाद को हवा दे दी है।

Congressmadanmohan jhaPatnasharab bandi kanun