बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन आज से

इंडिया सिटी लाइव(पटना): बिहार विधान परिषद् की दो खाली सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधान परिषद उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है.गौरतलब है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण झा के परिषद सदस्य की सीट खाली होने के कारण यह चुनाव करावाया जा रहा है.

विधान परिषद के चुनाव के लिए 11 से 18 जनवरी तक प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में नामांकन होगा और इसे लेकर भी प्रमंडलीय कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं 21 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है. यह चुनाव 28 जनवरी को होगी और उसी दिन मतदान भी किया जायेगा.

बताया जा रहा है कि की नेता शुभ मुहुर्त के इंतजार में हैं। उनका मानना है कि खरमास बीत जाने के बाद ही नामांकन करवाना ठीक रहेगा। बिहार विधान परिषद के उपचुनाव के मद्देनजर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.

electionLEGISLATIVE COUNCILPatnaPOLITICS