इंडिया सिटी लाइव 1फरवरी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट 2021 पेश किया है.इस बजट की सबसे खास बात यह रही कि देश के इतिहास में पहली बार पेपर लेस बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणने स्वदेशी टैब के जरिए बजट को संसद में पढ़ा.
बजट 2021 की प्रमुख बातें-
- स्वास्थ्य का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ किया गया.
- देश भर में 75 हजार हेल्थ सेंटर्स बनाए जाएंगे.
- वित्त वर्ष 2022 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 6.8 परसेंट रहने का अनुमान.
- इंफ्रा सेक्टर को बड़ा बूस्ट देने की तैयारी, डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी पर 20,000 करोड़ का निवेश करेंगे.
- 75 साल से अधिक उम्र वालों को अब टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
- जम्मू कश्मीर में गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी.
- रेलवे के लिए 2030 तक की योजना तैयार की गई है. नई राष्ट्रीय रेल योजना बनाई जाएगी.
- रेल बजट पर 1.1 लाख करोड़ खर्च किया जाएगा.
- उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ को फायदा पहुंचा, अब 1 करोड़ नए लोगों को जोड़ा जाएगा.
- बैंकों की NPA समस्या से निपटने के लिए AMC बनाने का ऐलान हुआ.
- सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी.
- किसानों को उनकी फसल के लिए MSP से 1.5 गुना ज्यादा कीमत दी जाएगी, किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये दिए गए.
- किसान कर्ज के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान,
- आदिवासी इलाकों में 750 एकलव्यू स्कूल खोले जाएंगे.
- अगली जनगणना डिजिटल तरीके से होगी.
- दो और कोरोना वैक्सीन आएगी.
बता दें कि बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सांसदों के हंगामें और नारेबाजी का भी सामना करना पड़ा. बजट की शुरुआत में सीतारमण ने कहा कि पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, ऐसे में ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब काफी संकट है.