चक्रवातीय तूफान कमजोर पड़ा है. यह और कमजोर पड़ता हुआ कल दोपहर बाद बिहार और यूपी तक रहेगा. 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे से आगे बढ़ रहा है। इसकी बजह से बिहार में अगले 48 घंटे तक मध्यम या हल्के बारिश जारी रहेगा। बहुत तेज हवाएं और बारिश नहीं होगी। अधिकत्तम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हवाई नहीं चलेगी। अगले 70 घंटे तक बिहार में बदलनुमा बना रहेगा।
लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है। उड़ीसा और तटीय इलाके वाली स्थिति नहीं दिखेगी। बिहार के पूर्वी भाग और दक्षिणी भाग के जिलों में अगले तेज बारिश होगी। बिहार में धीमी बारिश लंबे समय तक होगी। लंबे लंबे स्पेल तक बारिश होगी। 12 से 14 घंटे तक धीमी बारिश होती रहेगी।अगले 24 घण्टे में 60 MM बारिश होने की संभावना बनी रहेगी | मानसून बिहार में अपने समय पर प्रवेश करे