देवघर जिले के माधोपुर कार्मेल स्कूल के प्राचार्य के कक्ष में घुसकर एक छात्र के अभिभावक ने गणित के शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी दरअसल शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए अभिभावक ने कुर्सी और चप्पल से जमकर शिक्षक की पिटाई कर डाली इस दौरान कुछ लोग आरोपी शिक्षक को बीच-बचाव भी करते देखे गए आरोपित शिक्षक अभिभावक से बचने के लिए इधर-उधर भागते देखे जा सकते हैं पूरी घटना का वीडियो वायरल हो चुका है शनिवार रात से ही मधुपुर और उसके आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से वीडियो वायरल किया जा रहा है सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विद्यालय प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है हालांकि सामाजिक प्रतिष्ठा की हानि और बदनामी से बचने के लिए अभिभावक अभी तक मामले को थाना लेकर नहीं आए हैं
क्या कहा एसडीपीओ
ने मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है संज्ञान में आने पर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है विनोद रवानी एसडीपीओ मधुपुर