पटना कांग्रेस कार्यालय में जूतम पैजार,जमकर चलीं कुर्सियां, लात घूंसे

इंडिया सिटी लाइव(पटना)-अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां  कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (सदाकत आश्रम) में जमकर मारपीट और बवाल हुआ है।  घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यालय में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है.बवाल इतना बढ़ गया कि पार्टी नेताओं के बीच जमकर कुर्सियां ,लात घूंसे भी चले। कांग्रेस के बिहार राज्य के नए प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. तभी बोलने को लेकर कांग्रेस नेता आपस में ही भिड़ गए और मारपीट करने लगे. इस दौरान मीटिंग हॉल में माहौल काफी गर्म हो गया और कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. कहना नहीं होगा कि कांग्रेस कार्यालय में आए दिन जूतम पैजार की नौबत आ जाती है लेकिन इस बार शुरूआत कांग्रेस किसान मोर्चा के नेता राज कुमार सिंह ने की।राज कुमार सिंह ने सबसे पहले कुर्सियां फेंकना शुरू किया और देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया. बैठक में हंगामा होने के बाद नए प्रभारी भक्त चरण दास ने खुद पार्टी नेताओं को समझाया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था.

गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस के बिहार राज्य के नए प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास के पटना ऑफिस पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं ने कल भी भारी हंगामा किया था.घटना तब बढ़ गई जब सोमवार को पटना पहुंचते ही  भक्त चरण दास ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के अनुरूप और जनता की आवश्यकता के अनुसार संगठन बनेगा.इसके बाद कुछ पुराने कार्यकर्ता नाराज हो गे और हंगामा करने लगे।

BHAKT CHARAN DASCongresshangamaPatna