कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन सख्त…
मास्क को लेकर सड़क पर उतरे डीटीओ, कई से वसूला गया जुर्माना
लोगों से मास्क पहनने का प्रशासन कर रहा आग्रह
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट…
बक्सर. बक्सर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. जहां मास्क को लेकर पूरे जिले में एक अभियान चलाया जा रहा है. वहीं डीएम अमन समीर के निर्देश पर डीटीओ मनोज कुमार रज्जक ने मास्क जांच अभियान चलाया गया. डीटीओ ने शहर के पुलिस चौकी पर की जांच की गई. इस दौरान बिना मास्क लगाए सफर करने वाले यात्रियों और बिना वजह के घुमने वालों से मास्क लगाने की अपील की गई. साथ ही सभी लोगों से जुर्माना के तौरपर 50 रुपया वसूला गया. जिसमें डीटीओ मनोज कुमार रज्जक ने करीब पांच हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला. वही वाहन चालकों को निर्देश दिया गया कि खुद के साथ सभी यात्रियों को मास्क लगवाना सुनिश्चित करें. वही जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से वाहन चालकों के बीच हड़कम्प मच रहा.चालक अपने वाहन लेकर इधर-उधर भागते नजर आए. वहीं डीटीओ ने कई वाहन चालकों और बिना वजह के घुमने वालों की जमकर फटकार लगाई. डीटीओ ने कहा कि डीएम के निर्देशपर वाहनों में सफर के दौरान सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. सभी लोगों से जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शहर में मास्क की जांच अभियान चलाया जाएगा. जो भी बिना मास्क के पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.