# देवघर से के•डी दास #
माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या के रूप में मनाया जाता है।पौराणिक मान्यता के आधार पर आज के दिन बिना बोले यानी मौन रहकर स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।स्नान के बाद पूजा अर्चना और दान का खास महत्व है।यही कारण है कि कोरोना पावंदियो के बाद भी देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।स्थानीय सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालु पहले पवित्र शिवगंगा में स्नान कर रहे हैं और फिर बाबा मंदिर पहुँच पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं।मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुलभ जलार्पण की व्यवस्था की गई है।कतारबद्ध होकर श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं।तीर्थ पुरोहित के अनुसार आज बिना बोले पवित्र नदी,कुंड,सरोवर में स्नान करने से अक्षय पूण्य की प्राप्ति