*देवघर बस स्टैंड मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव*
ये है देवघर का बस स्टैंड हजारों यात्री यहां से विभिन्न जगहों पर अपने गंतव्य स्थानों पर जाते हैं ,1980 में बनकर तैयार हुआ बस स्टैंड में अभी भी पानी शौचालय और मूलभूत सुविधा से वंचित है ,स्थानीय प्रबंधक ने बताया कि तकरीबन 120 बस रोजाना यहां से चलती है, विभिन्न जगहों के लिए इतना ही नहीं यहां से अंतर राज्य बस भी चला करती हैं जहीर है इतनी बड़ी तादाद में जब बसें चलती हैं तो यात्रियों की भीड़ भी काफी तादाद में इस स्टैंड में होती होंगी लेकिन यात्रियों को जब सोच लगती है तो वह किस कदर परेशानी से जुझ सकते हैं यह बस स्टैंड उसका जीता जागता उदाहरण है पानी की समुचित व्यवस्था भी इस बस स्टैंड में बिल्कुल भी नहीं है यहां सुलभ शौचालय तो जरूर है लेकिन आप उसमें शौच करना तो दूर खड़े तक नहीं रह पाएंगे इतनी दुर्गंध की दूर से ही आप को दस्त होने लगेगी सुलभ शौचालय के पास खड़ा होना भी मुश्किल हो पाता है,
सबसे परेशानी का सबक तक और हो जाता है ,जब एक ही शौचालय में ही महिला और पुरुष दोनों सोच के लिए जाना पड़ता है सवाल यह है कि इस पर नजर किसी को क्यों नहीं पड़ती यहां के नगर निगम या सरकारी महकमे को ।
देवघर से–के•डी दास