देवघर पुलिस ने सात साईबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 14 मोबाइल 20 सिम,22 एटीएम कार्ड और ₹5000 नगद बरामद
देवघर पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को मार्गो मुंडा थाना और सारवां थाना से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अपराधियों के पास से 14 मोबाइल 203 22 एटीएम कार्ड और 5,000 नगद बरामद किया गया है गिरफ्तार अपराधियों में बरकत अंसारी रहमत अंसारी रियासत अंसारी मुमताज अंसारी सरफराज अंसारी शाद अली और फजलुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है, आपको बता दें कि यह सभी साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार से ठगी कर पैसे निकालने का काम करते थे फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बंन कर आम लोगों को एटीएम बंद होने और उसे चालू करवाने के लिए करते थे आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया है उसे बताएं और फोन पर पेटीएम मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनसे ओटीपी प्राप्त कर रुपए की ठगी कर लिया करते थे साथ ही केवाईसी अपने ग्राहकों जानिए आदतन कराने के नाम पर आम लोगों से ओटीपी नंबर और आधार कार्ड का नंबर पूछ लेते हैं और उसके आधार लिंक खाते से पैसा हां जी कर लिया करते थे वही लोगों को एयरटेल जियो फोन के कस्टमर केयर रिप्रेजेंटेटिव बनकर सब्सक्राइबर को लॉटरी का प्रलोभन देकर जीएसटी टैक्स कमीशन के नाम पर पैसे ठगी करते थे और ठगी किए गए पैसे अपने बैंक खाते में मंगाते थे साथ ही या लॉटरी के पैसे दिलाने के नाम पर कस्टमर का केवाईसी प्राप्त कर लेते थे और उसी केवाईसी पर ऑनलाइन बैंक खाता खोलकर अन्य लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर उक्त खाते में पैसे मंगवाते थे और निकासी कर दिया करते थे
Report – KD, Deoghar