# देवघर से के•डी दास #
देवघर में चार साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
महिंद्रा या फिर किसी अन्य फाइनेंस कंपनी से लोन लेते है और अगर उस कंपनी का गूगल प्ले से एप्प डाऊनलोड कर इसका इस्तेमाल करते हैं तो हो जाए सावधान।आपकी थोड़ी सी गलती से आपके बैंक एकाउंट को साइबर अपराधियों द्वारा खाली कर दिया जा सकता है।इसी तरह के एक मामले में पुलिस को शिकायत मिलने के बाद देवघर साइबर पुलिस ने 4 शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया से इन चारों साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल,17 सीम और 2 एटीएम कार्ड बरामद की है।पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एप्प में मौजूद खामियों को ढूंढ कर साइबर अपराधियों द्वारा बड़ी चालाकी से दोपहिया या चारपहिया वाहन फिनांस करवाने वाले का लोन एकाउंट नंबर प्राप्त कर लिया जाता था।फिर इस लोन एकाउंट नंबर को किसी भी upi के माध्यम से आसानी से लोन लेने वालों का डिटेल प्राप्त कर लेते थे।फिर इन शातिरों द्वारा लोन लेने वालों को फ़ोन कर बकाया राशि का भुगतान करने का दवाब बनाते थे।लोन खाता धारियों को अविलंब बकाया भुगतान करने पर कैशबैक या फिर अन्य तरह का लालच दिया करते थे।जो फंस गए उनसे फ़र्ज़ी तरीके से प्राप्त बैंक एकाउंट में मंगवा लिया जाता था।या फिर उनसे उनका बैंक डिटेल मांग लिया जाता था।इस तरह से इन शातिर साइबर ठगों द्वारा देश भर में बड़ी संख्या में लोगों को चुना लगाया जा चुका है।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक राजेन्द्र राय साइबर ठगी के मामले में वांटेड है।फिलहाल पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगा रही है।