देवघर पुलिस को फिर मिली कामयाबी तीन थाना इलाके से 13 साइबर गिरफ्तार, मोबाइल सहित कई अन्य सामान बरामद।
देवघर पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे साइबर के खिलाफ अभियान में आज फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मारगोमुण्डा,पाथरोल और पालोजोरी थाना इलाके से कुल 13 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। जो देश के कोने कोने में बैठे भोले भाले लोगो के जेब पर दिनदहाड़े डाका डालता था। सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन फर्जी मोबाइल फोन से फोन कर अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लेकर केवायसी के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर कई डिजिटल तकनीक के माध्यम से पैसे ठगी का काम करता था। जो सभी साइबर अपराधी है। जिन सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियो के पास से 23 मोबाइल फोन,29 सिमकार्ड,6 एटीएम,8 पासबुक और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
बहरहाल,प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने कहा की गिरफ्तार एक साइबर अपराधी संजय महतो बालाघाट मध्यप्रदेश कांड संख्या 400/21 के आईटी एक्ट में साइबर के मामलों में आरोपी है। जिस मामले में संजय महतो अपने सहयोगियो के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी कर किये गए पैसों से क्रेडिट कार्ड रिचार्ज करते थे और रिचार्ज किये गए क्रेडिट कार्ड से ये अपने सहयोगियो के द्वारा फ्लिपकार्ट,अमेजॉन और कई ई कॉमर्स सर्विस पर शॉपिंग कर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फर्जी पता पर खरीदते है जिसे फिर बाजार में बेच देते है। इस ठगी में संलिप्त साइबर अपराधी कमीशन पर काम करते है। और कमीशन का लेन देन भी अभियुक्त संजय महतो के बैंक खाता के माध्यम से किया जाता है। जिस मामले में मध्यप्रदेश बालाघाट की पुलिस कांड के अनुसंधान में सहयोग की मांग की गई थी। जिसके आलोक में देवघर पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।
report – KD, Deoghar