# देवघर से के•डी दास #
देवघर रोपवे हादसा
देवघर रोपवे मैं फंसे लोगो को निकालने की प्रयास लागातार जारी है।घंटों की मस्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अभी तक 32 यात्री को सकुशल नीचे उतार लिया है।आर्मी, itpb,एनडीआरएफ और वायुसेना के संयुक्त प्रयास से यात्रियों को उतारने में सफलता मिली है। कल शाम से रोपवे ट्राली में फंसे 48 यात्रियों को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा था।ऊपर फंसे लोगो को ड्रोन के माध्यम से खाना और पानी दिया जा रहा था। ट्राली में फंसे लोगों में छोटे बच्चे पुरूष और कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।रेस्क्यू के बाद अपनी आपबीती बताते हुए यात्रियों ने स्थानीय प्रशासन सेना के जवान और एनडीआरएफ के जवानों की प्रसंशा की।रेस्क्यू के बाद इन यात्रियों के चेहरे पर मौत के पंजे निकल आने का खौफ साफ दिखाई दे रहा था।।जिंदगी और मौत के बीच फासला कितना महीन होता है, इसका नजारा सोमवार को रेस्क्यू के दौरान देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर नजर आया. एक पर्यटक को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर के समीप पहुंचा गया लेकिन अंत समय मे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है. मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. अब तक 32 पर्यटकों को सकुशल निकाला गया है वहीं दस से अधिक पर्यटक अभी भी फंसे हैं. बता दें कि देवघर-त्रिकुट रोपवे दुर्घटना मामल में दो दो वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है. एयर लिफ्ट से 21 और एनडीआरएफ द्वारा 11 पर्यटकों को सकुशल निकाला गया. अंधेरा होने को है. अभी भी 4 ट्रॉली में फंसे पर्यटक को निकालना है.