बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
देवर ने भाभी और भतीजी को मारपीट कर घर से किया बाहर
बाढ थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड बिजली गली में कलयुगी देवर ने अपनी सगी भाभी और दो भतीजी
को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया मिली जानकारी के अनुसार घर बंटवारे को लेकर देवर ने अपनी भाभी को घर से बाहर निकाल दिया पीड़ित भाभी ने बताया कि हमेशा देवर घर मे उन लोगों प्रताड़ित करता है कल तो हद ही हो गई थी मां और दोनों जवान बेटी को घर से बाहर निकाल दिया मां बेटी ने रात भर स्टेशन पर आश्रय लिया वही पिरिट महिला द्वारा थाने में आवेदन दी गई पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस उसे घर पर रखवा दिया फिर पुलिस के जाने के बाद देवर ने भाभी को दोबारा घर से बाहर कर दिया और दोनों भतीजी के साथ मारपीट किया मारपीट में घायल भतीजी इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल आया जहां उनका इलाज हुआ वहीं पीड़ित का कहना है कि बरसों से उसके देवर और सारे परिवार वाले मिलकर उसे प्रताड़ित करते हैं। क्योंकि महिला का पति कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है उसके पति की मृत्यु के बाद परिवार वाले तंग तबाह करते हैं।
बाइट रजनी देवी पुत्री रिशु कुमारी
Comments