संदिग्ध परिस्थिति में मिला प्रेमी जोड़े का शव , हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा कला गांव में शनिवार की दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी जोड़े का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक पप्पू कुमार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा कला गांव निवासी नरेश दास का पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.
इस संंबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पप्पू समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र स्थित अपने जीजा के घर पर रह कर पढ़ाई करता था. कुछ दिन पहले उसने शादी की थी. शनिवार को उसकी बहन दोनों के शव को लेकर जब घर पहुंची तो मृतक के परिजनों को होश उड़ गए. इधर मोहल्ले में में प्रेमी जोड़े का शव पहुंचते की आसपास के सैंकडों लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर दोनों के शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही युवती के घर वाले भी सदर अस्पताल पहुंचे. अपने बेटी का शव देख युवती के पिता और घर के अन्य सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
बीते 12 जून को प्रेमी जोड़े ने महनार कोर्ट में की थी शादी
इस संबंध में गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने बताया कि 12 जून को पप्पू ने सस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के लगुनिया गांव निवासी सुबोध साह की बेटी प्रिया गुप्ता से ने महनार कोर्ट में शादी की थी. शादी के बाद दोनों लालगंज थाना क्षेत्र के बंसता जहानाबाद गांव स्थित एक किराये के मकान में रह रहे थे. सुबह उसकी बहन को सूचना मिली थी की दोनों की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही उसकी बहन वहां पहुंच कर पप्पू और उसकी पत्नी के शव को पप्पू के घर नवादा कला लेकर पहुंची थी. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मृतक के घर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. छानबीन के दौराना यह बात सामने आयी है कि न तो उसने जहर खाया है न ही फांसी लगाया है, मौत कैसे हुई है यह पता नहीं चल सका है. पुलिस की एक टीम छानबीन के दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के बंसता जहानाबाद गांव भी गयी है. हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओ पर जांच कर रही है.
इस संबंध में गंगाब्रिज थाने की पुलिस से पूछे जाने पर बताया की गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा कला गांव निवासी एक युवक और उसकी पत्नी का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
अभिषेक त्रिपाठी, गंगाब्रिज थाना प्रभारी