बाढ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूबे
बाढ बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गंगा घाट पर स्नान के दौरान पांच युवक डूबे दो को स्थानीय लोगों ने बचाया तीन की खोजबीन जारी मिली जानकारी के अनुसार पांचो युवक शाह सलेमपुर गांव के रहने वाले बताए जाते हैं ये पांचो युवक होमगार्ड की तैयारी कर रहे थे स्थानीय लोग बताते हैं कि पांचो युवक गंगा स्नान करने आए थे इसी दौरान पांचो डूबने लगे दो को स्थानीय लोगों ने बचाया लेकिन तीन लोग डूब गए गहरे पानी के होने के कारण इन युवक को पानी का अंदाजा नहीं मिला और हुए डूब गए घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है वही सबकी तलाश जारी है लेकिन अभी तक कोई भी सब बरामद नहीं हुआ है।
Comments