बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पैसे की लेनदेन में युवक पर पारंपरिक हथियार से जानलेवा हमला
बाढ मरांची थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में पैसे की लेन देन में युवक आर्यन कुमार पर दबंगों ने गांजा काटने वाला कतरनी से हमला कर पूरे शरीर को काट दिया है जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के दबंग से ₹50000 कर लिए थे उसका सुद ₹600000 की मांग दबंगों द्वारा की जा रही थी नहीं देने पर रात्रि में 8:00 बजे आर्यन कुमार को पकड़ कर ले गया और पूरी रात उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित बताते हैं कि गांजा काटने वाला कतरनी से उसे पर जगह-जगह बार किया गया जिससे वह बेहोश हो गया सुबह जब इसकी सूचना उसके पिता को मिली तो उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी शिकायत मराची थाने में की है।
Comments