हथियार के साथ मस्ती में मस्त युवक गिरफ्तार
पटना—पापा का सिर दर्द ,मामा का लाडला सिंगल प्रिंस बादसाह का सोशल मीडिया पर देसी कट्टे के साथ गाना गाते वीडिया वायरल के बाद हड़कंप का माहौल बन गया था ,तेजी से होते इस वायरल वीडियो पर जक्कनपुर पुलिस ने करवाई करते हुए युवक प्रिंस बादसाह को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बी एरिया के दरबारी गली से गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक प्रिंन्स बादसाह के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ रेडमी मोबाइल को भी जब्त किया है । दरअसल 22 जनवरी को इंस्टागराम सोशल मीडिया पर अपनी कट्टे के साथ गाना गाते प्रिंन्स बादसाह ने वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद ये सुखियों में आया आनन फानन में जक्कनपुर थेन की पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए युवक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस अब प्रिंन्स बादसाह से आगे की पूछताछ कर रही हैं।
Comments