इंडिया सिटी लाइव 27 जनवरी : जदयू के बाद अब भाजपा भी कुनबा बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में बुधवार को मिलन समाोरह का आयोजन किया गया है जिसमें पूर्व सांसद सीताराम यादव के साथ कई बड़े नेता भाजपा में शामिल होंगे.
राजद नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बयान दिया है कि ‘एक्सपायरी डेट के नेताओं को बीजेपी अपने दल में शामिल करा रही है. बीजेपी के पास जनाधार नहीं इसलिए वह दूसरी पार्टी के नेताओं को हाईजैक कर रही है’.
आरजेडी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होनें कहा है कि ‘बीजेपी का कुनबा धीरे-धीरे सिमट रहा है इसलिए वह दूसरे दलों के नेताओं पर भरोसा दिखा रही है. कल तक जो सीताराम यादव बीजेपी के लिए दागी थे, बीजेपी में आते ही उनका शुद्धीकरण हो गया है’. वहीं बीजेपी नेता निखिल आनंद का इसपर कहना है कि ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेता को समान विचारधारा के साथ जाने का अधिकार है, आरजेडी की विचारधारा से अब उसी के नेता नाखुश हैं