जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से शुरू

इंडिया सिटी लाइव(पटना)26दिसम्बर:आज शाम 5 बजे से जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जेडीयू के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में होगी. आज होने वाली बैठक में एजेंडा तय किया जाएगा.
बैठक में अरुणाचल प्रदेश में पार्टी विधायकों की टूट पर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही, जो विधायक बीजेपी (BJP) में शामिव होने से पहले से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे उनके ऊपर चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि तीन विधायकों के लिए नोटिस जारी किया गया था. पार्टी नेतृत्व के संज्ञान से पहले का यह मामला था.
आज पदाधिकारियों की मीटिंग में बैठक का एजेंडा तय किया जाएगा. 27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी जिसमें पार्टी के तमाम सासंद समेत विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार, झारखंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, लक्षद्वीप, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के प्रमुख नेता बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
आपको बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लगभग डेढ़ साल बाद होने जा रही है. पिछले साल यह बैठक दिल्ली में आयोजित हुई थी लेकिन इस बार यह बैठक पटना में होने जा रहा है.

bihar Newsbihari samcharJDUjdu national conferenceजेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी