किलकारी, दरभंगा में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
किलकारी, दरभंगा में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा में संचालित चार दिवसीय बाल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 16 /11/ 2022 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्गों के आधार पर दो तरह के थीम सुनिश्चित किये गए। जो इस प्रकार है – 5th -8th वर्ग के लिए “पानी बचाव” और “पसंदीदा कार्टून”, 9th – 10th वर्ग के लिए “हमारा विद्यालय” और “मेले का दृश्य” । इस प्रतियोगिता में कुल 25 सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय से कुल 500 बच्चे भाग लिए और अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक चित्रकारी किये।
किलकारी ज्यादा से ज्यादा बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ सृजनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन करके बच्चों के प्रतिभा को निखारने हेतु तत्पर है।
प्रतिभागी बच्चों को दिनांक 20/11/2022 को किलकारी “तितली बाल दिवस” के मुख्य आयोजन में मंचीय प्रस्तुति के दिन 02:00 बजे दोपहर को पुरस्कार वितरण एवं सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया जाना है।
प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षिका श्री रमन कुमार सिंह, श्री राम उदगार पासवान, श्री पवन कुमार, श्री वेद प्रकाश राम श्री मुकेश पासवान, श्री वीरेंद्र पासवान, श्रीअमरजीत रॉय, श्रीमती राधा कुमारी, श्रीमती रेशमी कुमारी, सुश्री चांदनी कुमारी, सुश्री अंशु कुमारी, सफाई कर्मी श्रीमतीअनीता देवी एवं रीना देवी
सुरक्षा कर्मी रामबाबू मंडल, श्री कांत कुमार, रौशन कुमार एडमिशन इन्चार्ज श्रीमती काजल कुमारी ने श्री प्रणव भारती एवं श्री आनन्द किशोर के देख रेख में इस आयोजन को सफलता के साथ पूरा किया गया।