बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लाई कारोबारी के घर डकैती की कोशिश, तीन जख्मी
बाढ़ ।बाढ़ नगर के चोंदी मोहल्ले में प्रसिद्ध लाई कारोबारी राजू साव के घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर राजू और उसके दो पुत्रों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की ।राजू साव ने बताया कि उसके घर में पीछे के रास्ते से 6 अपराधी घुस गए और डरा धमका कर डकैती करने का प्रयास किया। इस दौरान विरोध करने पर मारपीट की गई। असफल होने के बाद अपराधी भाग निकले। इस संबंध में थाने में सूचना दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
बाइट- जख्मी कारोबारी राजू